उत्‍तर प्रदेश में अवैध पटाखा फैक्टरियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी योगी सरकार

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों को चिन्हित कर दोषियों के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई करें.अवैध पटाखा फैक्टरियों पर कार्रवाई करेगी योगी सरकार
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद के साहिबाबाद में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना को दुखद बताते हुए हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जनपद में व्यापक पड़ताल कर अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्रियों को चिन्हित करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करें.

यह भी पढ़े: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आएंगे अच्छे दिन, सीएम योगी ने कहा- 120 दिन में हल कर देंगे समस्या

प्रवक्ता के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि बगैर लाइसेंस किसी भी फैक्ट्री का संचालन न हो तथा जिन फैक्ट्रियों को लाइसेंस निर्गत किए गए हैं, उनका संचालन भी निर्धारित मानकों के अनुरूप हो.

योगी ने अधिकारियों को इस बात पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में आबादी वाले क्षेत्र में न तो पटाखा फैक्ट्रियों का संचालन हो और न ही तैयार पटाखों अथवा पटाखों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली विस्फोटक सामग्री का भण्डारण हो.

Back to top button