अल्मोड़ा, फिनीसिंग प्वांइट पर ईरान के परवीज मरदानी व सारा अप्लेट पहुंचे सबसे पहले …

पर्यटन विभाग उत्तराखंड और साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नैनीताल से शुरू हुई चतुर्थ द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज के प्रतिभागी बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा पहुंचे। अल्मोड़ा फिनिश प्वाइंट पर पहुंचने वाले पुरुषों में ईरान के परवीज मरदानी और महिलाओं में सारा अप्लेट प्रथम स्थान पर रहे। इसके बाद स्थनीय स्टेडियम में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। शनिवार सुबह सात बजे प्रतिभागी पर्यटन कार्यालय से कौसानी रवाना होंगे।

द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज के तहत प्रतिभागी राज्य के आठ पर्वतीय जिलों में 564 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। प्रतियोगी अल्मोड़ा से कौसानी, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, चिन्यालीसौड़ के बाद मसूरी जाएंगे। रैली का समापन 26 अप्रैल को देहरादून में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ होगा। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य में माउंटेन बाईकिंग की असीम संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारना है। प्रतियोगिता में भारत के अलावा जर्मनी, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर और थाईलैंड के 87 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें 22 विदेशी (13 पुरुष, नौ महिला) और 65 भारतीय (62 पुरुष, तीन महिला) प्रतिभागी शामिल हैं। इस अवसर पर साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेस डायरेक्टर वीएन सिंह, महाप्रबंधक केएमवीएन अशोक जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, प्रबंधक केएमवीन शीला साह, प्रबंधक एडवेंचर केएमवीएन गिरधर मनराल, प्रबंधक इवेंट गोपाल बिष्ट, गीतांजली, अमित कुमार आदि थे।