अलीपुर के पास फ्लाईओवर का हिस्सा धंसा, दिखीं कई दरारें… ट्रैफिक बंद

राजधानी दिल्ली इन दिनों लगातार बारिश और बाढ़ से जूझ रही है। वहीं दूसरी तरफ अलीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित एक फ्लाईओवर का हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर अलीपुर के पास एक फ्लाईओवर का हिस्सा धंस गया है। बारिश के बाद फ्लाईओवर पर एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें एक ऑटो फंस गया। हादसे में ऑटो रिक्शा का ड्राइवर घायल हो गया है। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत लेन को डाइवर्ट कर दिया गया ताकि अन्य गाड़ियां उस तरफ न आएं। पुलिस ने पूरे रास्ते को बंद कर दिया है। फ्लाईओवर पर बने गड्ढे के आसपास दरारें भी दिखाई दे रही हैं। यह गड्ढा करीब चार से पांच फीट गहरा है और फ्लाईओवर जमीन से लगभग 30 से 40 फीट की ऊंचाई पर है।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली समेत एनसीआर में बीते कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस महीने भी अच्छी बारिश हो सकती है। बारिश के कारण आज भी उड़ानें प्रभावित होंगी। हवाई कंपनियों ने अपने यात्रियों को अपडेट रहने की सलाह दी है।

राजधानी में हर वर्ष सितंबर माह में होने वाली औसत बारिश की एक तिहाई के करीब बारिश इस बार महज तीन दिनों में हो गई है। सितंबर में बुधवार तक 58.1 एमएम बारिश हो चुकी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सितंबर माह में औसत बारिश 129.6 मिलीमीटर होती है जो 1971-2020 के दीर्घकालिक औसत पर आधारित है।

इस साल सितंबर के लिए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पूरे भारत में औसत मासिक बारिश 167.9 मिलीमीटर के दीर्घकालिक औसत से 109 फीसदी अधिक हो सकती है। इसका असर दिल्ली पर भी पड़ सकता है। दिल्ली में इस साल सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के आकंड़ों पर नजर डालें तो सितंबर 2024 में दिल्ली में 192.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 56 फीसदी अधिक थी। वहीं, सितंबर 2022 में सफदरजंग मौसम केंद्र पर 121.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से अधिक रही।

मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर में दिल्ली में बारिश की मात्रा मौसम प्रणालियों जैसे मानसून ट्रफ और चक्रवाती परिसंचरण पर निर्भर करती है। 2025 में सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी के कारण दिल्ली में औसत से ज्यादा वर्षा लगभग 140-150 मिलीमीटर या अधिक होने की संभावना है। दूसरी ओर, बुधवार सुबह तेज धूप निकली लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने करवट ली और बादलों ने आसमान को ढक लिया। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ की चेतावनी के बीच दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे कई सड़कों पर जलभराव हो गया है जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को जाम ने परेशान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button