अलवर में सात बिस्वा जमीन के विवाद में भतीजों ने चाचा की बेरहमी से हत्या की, बहू को भी किया लहूलुहान

अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सिर्फ सात बिस्वा जमीन के लिए तीन भतीजों ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। मामला थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कारौली का है, जहां 65 वर्षीय रहमत खान की उनके ही भाई के बेटों ने निर्ममता से हत्या कर दी। रहमत अपने खेत में काम कर रहे थे, जब यह घटना हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब आठ बजे गांव कारोली में रहमत खान अपने खेत पर मौजूद थे। इसी दौरान उनके भाई के बेटे हाकम, ताहिर और कल्लू वहां पहुंचे और विवादित जमीन पर नींव खोदने लगे। जब रहमत ने इसका विरोध किया, तो भतीजे आपे से बाहर हो गए और उन्होंने लात-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में रहमत को इतनी गंभीर चोटें आईं कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुत्रवधू ताहिरा को भी पीटा
रहमत को बचाने पहुंचीं उनकी पुत्रवधू ताहिरा पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। ताहिरा को भी गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रहमत के पुत्र साबिर ने बताया कि सात बिस्वा जमीन को लेकर परिवार के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इस पर अक्सर कहासुनी और झगड़ा होता रहता था।
हत्या की रिपोर्ट दर्ज, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रहमत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय भिजवाया। वहीं, रहमत के बेटे साबिर की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
थानाधिकारी ने बताया कि हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए हैं, लेकिन उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसे पारिवारिक विवाद खून-खराबे तक न पहुंचे। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में शोक और भय का माहौल है।