पाक की जीत से अलगाववादी नेता पर भड़के गंभीर, बोले- पाक जाओ पैकिंग मैं करवा दूंगा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से टीम इंडिया की हार के बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने पाकिस्तान को बधाई दी। मीरवाइज ने ट्वीट कर लिखा कि चारों ओर पटाखों की आवाज है, ऐसे लग रहा है कि मानों ईद पहले आ गई हो। आज टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया # पाकिस्तान।
 Fireworks all around, feels like an early Eid here. Better team took the day. Congratulations team #Pakistan

जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मीरवाइज के इस ट्वीट पर गहरी प्रतिक्रिया जताई। गौतम ने ट्वीट पर लिखा कि मीरवाइज तुम बॉर्डर क्यों नहीं पार कर लेते। तुम्हे वहां ज्यादा बेहतर पटाखों की गुंज सुनाई देगी( चाइनिज पटाखों की)। तुम वहीं पर ईद का जश्न मनाओं मैं तुम्हे वहां जाने के लिए पैकिंग में मदद कर दुंगा। 

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता पाकिस्तान, भारत को एहसास करवाया : #बच्चा बड़ा हो गया है!

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 180 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 338 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया 30.3 ओवर में महज 158 रन पर ही ढेर हो गई। 

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button