अलगाववादियों के ठिकानों से मिली आतंकियों की गोपनीय लिस्ट, बंद का कैलेंडर भी बरामद

कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठनों से फंडिंग होने के मामले की जांच कर रही एनआईए को भी कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग की जांच कर रही एनआईए को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
ये भी पढ़े: अभी अभी हुआ ऐतिहासिक फैसला: कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को मिलेगी सरकारी नौकरी देगी सरकार
सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों श्रीनगर में अलगाववादी नेताओं के घर छापेमारी के दौरान पुलिस की ओर से तैयार 158 आतंकियों की सूची मिली। इससे माना जा रहा है कि उनकी आतंकियों से सांठगांठ रही है। साथ ही पुलिस और अलगाववादियों के गठजोड़ की भी जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि जांच एजेंसी ने 50 से अधिक पेशेवर पत्थरबाजों को भी चिह्नित किया है जिनके हुर्रियत नेताओं से संबंध रहे हैं। मुठभेड़ स्थलों के पास अलग-अलग लोकेशन पर पहुंचकर इन पत्थरबाजों की ओर से पथराव किए जाने के पुख्ता सबूत जुटाए गए हैं। इनमें से कई पत्थरबाज अपने घर से दूर जाकर पथराव करते हुए पाए गए हैं।