अलगाववादियों के ठिकानों से मिली आतंकियों की गोपनीय लिस्ट, बंद का कैलेंडर भी बरामद

कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठनों से फंडिंग होने के मामले की जांच कर रही एनआईए को भी कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग की जांच कर रही एनआईए को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

अलगाववादियों के ठिकानों से मिली आतंकियों की गोपनीय लिस्ट, बंद का कैलेंडर भी बरामद

बताते हैं कि बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हुर्रियत की ओर से जारी हड़ताल वाले कैलेंडर जांच एजेंसी को मिले हैं। इसके साथ ही पुलिस की ओर से तैयार की गई आतंकियों की हिट लिस्ट भी छापेमारी के दौरान बरामद की गई है। 

ये भी पढ़े: अभी अभी हुआ ऐतिहासिक फैसला: कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को मिलेगी सरकारी नौकरी देगी सरकार

सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों श्रीनगर में अलगाववादी नेताओं के घर छापेमारी के दौरान पुलिस की ओर से तैयार 158 आतंकियों की सूची मिली। इससे माना जा रहा है कि उनकी आतंकियों से सांठगांठ रही है। साथ ही पुलिस और अलगाववादियों के गठजोड़ की भी जांच की जा रही है।

अलगाववादियों तक कैसे पहुंची पुलिस की गोपनीय सूची?

यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अलगाववादियों तक पुलिस की गोपनीय सूची कैसे पहुंची। सूत्रों ने बताया कि हड़ताल वाले कैलेंडर में आम कश्मीरियों को आंदोलन के लिए भड़काने का भी जिक्र है। इस कैलेंडर के जरिये यह जांच करने की कोशिश की जा रही है कि अलगाववादियों की ओर से घाटी में अशांति के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं।

ज्ञात हो कि जांच एजेंसी ने 50 से अधिक पेशेवर पत्थरबाजों को भी चिह्नित किया है जिनके हुर्रियत नेताओं से संबंध रहे हैं। मुठभेड़ स्थलों के पास अलग-अलग लोकेशन पर पहुंचकर इन पत्थरबाजों की ओर से पथराव किए जाने के पुख्ता सबूत जुटाए गए हैं। इनमें से कई पत्थरबाज अपने घर से दूर जाकर पथराव करते हुए पाए गए हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button