अर्थव्‍यवस्‍था को कोरोना के संक्रमण से बचाएंगी रिजर्व बैंक की घोणणाएं : मोदी

 

 
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ाने और कर्ज सस्ता करने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि केंद्रीय बैंक कोरोना वायरस के संक्रमण से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बड़े कदम उठा रही हैं।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आरबीआई की इन घोषणाओं से बाजार में तरलता की स्थिति और बेहतर होगी, कर्ज की ब्याज दरें पहले से कम होंगी। साथ ही मध्यम वर्ग और कारोबारियों भी को इससे मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि आरबीआई ने कोरोना वायरस की महामारी से अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर को कम करने के लिए रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती करके 4.4 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट और नकदी आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कटौती समेत कई अन्य नीतिगत उपाय किए हैं।

Back to top button