अर्जुन तेंदुलकर ने पहली गेंद पर चटकाया विकेट, 7 महीने बाद क्रिकेट में लौटकर किया धाकड़ ऑलराउंड प्रदर्शन

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने सात महीने बाद क्रिकेट मैदान पर जबरदस्‍त वापसी की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया और पारी में कुल 5 विकेट झटके। इसके अलावा उन्‍होंने बल्‍ले से 36 रन का उपयोगी योगदान दिया। अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा का प्रतिनिधित्‍व करते हुए महाराष्‍ट्र के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया।

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने सात महीने बाद क्रिकेट एक्‍शन में जबरदस्‍त वापसी की। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ने पहली गेंद पर विकेट चटकाते हुए पारी में कुल पांच विकेट झटके। इसके बाद उन्‍होंने बल्‍ले से 36 रन का उपयोगी योगदान दिया।

अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नाटक राज्‍य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) द्वारा आयोजित डॉ (कप्‍तान) के थिमअपियाह मेमोरियल टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में हिस्‍सा लेकर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। इस टूर्नामेंट में गोवा का प्रतिनिधित्‍व करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने महाराष्‍ट्र के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

पहली बॉल पर शिकार
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से महाराष्‍ट्र को बैकफुट पर रखा। उन्‍होंने अपने स्‍पेल की पहली ही गेंद पर महाराष्‍ट्र के ओपनर अनिरूद्ध साबले को आउट किया। यह बस अर्जुन की शुरुआत थी।

उन्‍होंने जल्‍द ही साबले के जोड़ीदार महेश मासके को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। अर्जुन की शानदार गेंदबाजी के कारण गोवा ने दमदार शुरुआत की। अर्जुन के टीम साथी लखमेश पवाने ने यश क्षीरसागर को आउट करके महाराष्‍ट्र को तीसरा झटका दिया। अर्जुन ने दिग्‍विजय पाटिल को बोल्‍ड करके महाराष्‍ट्र को मुश्किल में डाल दिया।

अर्जुन के सामने महाराष्‍ट्र का सरेंडर
महाराष्‍ट्र ने संभलने का खूब प्रयास किया, लेकिन मेहुल पटेल को दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। तेंदुलकर पारी के 39वें ओवर में दोबारा गेंदबाजी करने आए और मेहुल को ही अपना चौथा शिकार बनाया। तब महाराष्‍ट्र का स्‍कोर 9 विकेट खोकर 54 रन हो गया था।

तेंदुलकर ने नदीम शेख को अपना शिकार बनाकर पारी में पांच विकेट पूरे किए। महाराष्‍ट्र की टीम केवल 136 रन पर ढेर हो गई। बल्‍ले से गोवा ने पहली पारी में 333 रन बनाए। अर्जुन तेंदुलकर 9वें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे और 44 गेंदों में 36 रन बनाए। वैसे, गोवा के लिए अभिनव तेजराणा (77), दर्शन मिसल (61) और मोहित रेडकर (58) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

2022 में गोवा से जुड़े थे अर्जुन
याद दिला दें कि घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर पहले महाराष्‍ट्र का भी प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। उन्‍होंने इस टीम के लिए सैयद मुश्‍ताक अली टी20 टूर्नामेंट में दो मैच खेले। फिर 2022 में वो गोवा से जुड़े। हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक से सगाई हुई। अर्जुन ने सात महीने बाद क्रिकेट एक्‍शन में वापसी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button