अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा मुंबई के एमएमके कॉलेज में करेंगे ‘पटोला’ की खोज
बॉलीवुड की इशकज़ादे जोड़ी अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.फिल्म के ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया है, वही फिल्म का नया गीत ‘पटोला’ कल दर्शकों के बीच रिलीज किया जाएगा.‘पटोला’ के रिलीज से पहले अर्जुन और परिणीति कल मुंबई के एमएमके कॉलेज का दौरा करेंगे और वहां पटोला की खोज करेंगे. पटोला खोज के इस अभियान के बाद एमएमके कॉलेज के छात्रों के बीच फिल्म का बहुप्रतीक्षित गीत ‘पटोला’ रिलीज किया जाएगा. आज गाने का टीजर रिलीज किया गया है.इस खास मौके पर अर्जुन और परिणीति छात्रों के साथ ढ़ेर सारी बातचीत और मस्ती मजाक मजाक करते हुए नज़र आएंगे. आस्था गिल की आवाज़ में गुनगुनाए गए इस मज़ेदार पंजाबी ट्रैक को बादशाह और दिलजीत द्वारा रीक्रिएट किया गया है.पिछले गीत ‘तेरे लिए’ में रोमांटिक यात्रा और दोनों के बीच पनपती केमिस्ट्री दिखाई गई थी, वही नया गीत पटोला सभी युवाओं के बीच एक नए पार्टी नंबर के रूप में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है. निर्देशक जो दर्शकों को नमस्ते लंदन से ‘राफ्ता राफ्ता’, और नमस्ते इंग्लैंड से धूम धड़ाका जैसे कुछ प्रतिष्ठित पंजाबी गीत देने के लिए जाने जाते हैं, वही अब नए पटोला गाने के साथ निर्देशक एक ओर पंजाबी नंबर पेश करने के लिए तयार है जिसमें फ़िल्म की मुख्य जोड़ी इश्क़ फरमाते हुए नज़र आएगी.विपुल अमृतलाल शाह की ‘नमस्ते इंग्लैंड’ एक युवा और ताज़ा कहानी है जिसमे दो व्यक्ति जसमीत और परम की जीवन यात्रा को दर्शाया गया है. फिल्म में भारत और यूरोप के खूबसूरत लैंडस्केप में इनकी प्रेम कहानी को ट्रैक किया जाएगा जिसकी शुरुवात पंजाब के लुधियाना से होती है जिसके बाद अमृतसर, ढाका और फिर पेरिस से ले कर ब्रसेल्स और अंत में लंदन का दीदार किया जाएगा.विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और निर्देशित, फिल्म को ब्लॉकबस्टर मूवी एंटरटेनर्स के साथ मिलकर पेन फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा द्वारा अभिनीत “नमस्ते इंग्लैंड” 19 अक्टूबर 2018 के दिन देशभर में रिलीज होगी.The post अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा मुंबई के एमएमके कॉलेज में करेंगे ‘पटोला’ की खोज appeared first on Hindi.PeepingMoon.