अरमान कोहली ने की थी इस एक्ट्रेस की पिटाई, अब बोलीं- ‘हर उम्र में होता है महिलाओं का शोषण’

सब टीवी पर आने वाले सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाकर फेमस हुईं मुनमुन दत्ता ने #MeToo कैंपेन का समर्थन किया है। वैसे तो बॉलीवुड में #MeToo की शुरुआत का श्रेय तनुश्री दत्ता को जाता है लेकिन मुनमुन दत्ता काफी समय से इस बात को उठाती रही हैं।

अब जब यौन शोषण पर महिलाएं खुलकर आगे आ रही हैं तो मुनमुन दत्ता ने एक एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ‘हर महिला को कभी ना कभी लैंगिक शोषण का सामना करना पड़ता है और ये हर उम्र में होता है। जो महिलाएं आज #MeToo कैंपेन के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं उनका सम्मान किया जाना चाहिए।’
मुनमुन दत्ता ने पिछले साल नवंबर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर खुद के साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया था। उन्होंने लिखा था कि ‘यौन शोषण के खिलाफ दुनियाभर में चल रहे इस कैंपेन से जुड़ना और इसे झेल चुकी हर महिला के साथ अपनी सहानुभूति दिखाने से ही यह बात साफ होती है कि यह समस्या कितनी बड़ी है। आपको आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए। यह आप सब की नाक के नीचे हो रहा था, आप ही के घर में, आप ही की बहनों, बेटियों, मांओं, पत्नियों और यहां तक की मेड तक के साथ।’
मुनमुन ने लिखा, ‘ऐसा कुछ लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं। ऐसा करके मैं वापस बचपन की उन यादों को जी रही हूं, जब मैं अपने नजदीक में रहने वाले एक अंकल से डरती थीं क्योंकि उन्हें जब भी मौका मिलता था वह मुझे जकड़ लेते थे और धमकी देते थे कि मैं यह बात किसी को न बताऊं।’
मुनमुन आगे कहती हैं, ‘आप समझ नहीं पाती कि आप अपने पैरेंट्स को यह कैसे बताएंगी या आप शर्म के मारे यह किसी को बता ही नहीं पाती हैं और तब आपके भीतर मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत पैदा होने लगती है, क्योंकि आपको लगता है कि यही वह अपराधी है जिनकी वजह से आपको यह महसूस करना पड़ा है। एक ऐसी भावना, जिससे बाहर आने में आपको सालों लग जाते हैं।’
मुनमुन ने इस कैंपेन से जुड़ने की बात पर लिखा, ‘मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं भी इस कैंपेन से जुड़ने वाली एक आवाज बनी हूं और लोगों तक यह संदेश पहुंचा रही हूं कि मुझे भी नहीं छोड़ा गया लेकिन आज मैं किसी भी मर्द को सबक सीखा सकती हूं जो दूर से भी मेरे साथ कुछ करने की सोचें। मुझे अपने आप पर गर्व है…’
बता दें कि 2008 में अरमान और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता का अफेयर रहा। दोनों करीब एक साल तक साथ रहे। फिर वेलेन्टाइन डे पर किसी बात को लेकर अरमान और मुनमुन का झगड़ा हुआ था। इस दौरान अरमान ने मुनमुन की पिटाई कर दी। मुनमुन ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके चलते उन्हें फाइन भरना पड़ा था।