अरबाज करेंगे सनी लिओनी के साथ रोमांस

Indo-Canadian actress Sunny Leone poses during the grand finale of the AdictionDeo Contest in Mumbai on December 20, 2014.   AFP PHOTO        (Photo credit should read STR/AFP/Getty Images)

आने वाली म्यूजिकल फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में सनी लिओनी के साथ अरबाज खान की जोड़ी देखने को मिलने वाली है।

‘स्पिलिट्सविला’ के नौवें सीजन का हिस्सा रहने वाली सनी लिओनी को अगस्त में एक फिल्म की शूटिंग शुरू करना है। इसे वे एक्टर अरबाज खान के साथ फिल्माने के लिए कच्छ के रण पहुंचेंगी।

सनी ने इस बारे में कहा है ‘मैं अरबाज खान के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’ यह फिल्म राजीव वालिया निर्देशित करने वाले हैं। बतौर निर्देशक उनकी यह पहली फिल्म होगी। इस फिल्म को 25 दिन कच्छ में शूट करने बाद यूनिट विदेश भी रवाना होगी।

सूत्रों के मुताबिक सनी और अरबाज की पहली मुलाकात मंगलवार को हो सकती है। खबरी ने बताया ‘अरबाज तो इस फिल्म के लिए पहले ही तय हो गए थे। जब सनी ने इसकी कहानी पहली बार सुनी तो तुरंत फिल्म साइन करने को तैयार हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button