अयोध्या में मस्जिद नहीं राम मंदिर बनेगा: महंत सुरेश दास

गोरखपुर में बाबा गंभीर नाथ की पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे सीएम आदित्यनाथ के सामने राम मंदिर बनाने का मुद्दा जोर शोर से उठा दिया गया। दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने योगी के सामने मंदिर बनवाने की मांग उठाते हुए कहा है कि अब केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार है। अब हर हाल में मंदिर बनना चाहिए।
महंत सुरेश दास ने कहा, राममंदिर का निर्माण होकर रहेगा। मंदिर निर्माण से ही प्रदेश का विकास होगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं। बातचीत से मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए। वहां मस्जिद नहीं बन सकती है। दूसरा पक्ष माना तो ठीक नहीं तो कानून बनाकर मंदिर बने।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की सुबह गौशाला में गायों को चारा खिलाने के साथ ही दिन की शुरुआत हुई। उन्होंने सुबह-सुबह गौशाला में गायों को खाना खिलाया। वहीं योगी गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे, तभी एक शख्स ने आत्मदाह करने की कोशिश की। आत्मदाह करने वाला शख्स कर्ज माफी की मांग कर रहा था। हालांकि, वहां उपस्थित सुरक्षा के जवानों ने उसे आत्मदाह करने से रोक लिया।