अयोध्या में मस्जिद को लेकर नाराज हुआ वक्फ बोर्ड, सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट…

अयोध्या के राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इसका स्वागत किया था, लेकिन अब वहीं वक्फ बोर्ड नाराज दिख रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में मस्जिद के लिए अलग से पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इस जमीन के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड से कोई संपर्क नहीं किया है. इसी बात से वक्फ बोर्ड नाराज है और जमीन देने में हो रही देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकता है.
सुन्नी वक्फ बोर्ड इस बात को लेकर नाराज है कि अभी तक राज्य सरकार ने मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन को फाइनल नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश के बावजूद पांच एकड़ जमीन की पहचान में राज्य सरकार देरी कर रही है, जिससे वक्फ बोर्ड नाराज है.
UP: सीएम योगी का बड़ा फैसला, अब मयखानों में रात 2 बजे तक छलेंगे जाम
सूत्रों के मुताबिक मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन को लेकर अभी तक सरकार की तरफ से बोर्ड को कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस बारे में बातचीत के लिए भी किसी ने वक्फ बोर्ड से सम्पर्क नहीं किया है. जबकि 9 फरवरी तक जमीन को फाइनल किया जाना है.
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन को तीन महीने में देने का वक्त दिया था. लेकिन अधिकारिक तौर पर अभी तक सरकार किसी जमीन की पहचान नहीं कर सकी है. सूत्रों के मुताबिक सरकार की पांच एकड़ जमीन की लापरवाही को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट भी जा सकता है.