अयोध्या में भूमि पूजन के दिन मनेगी दिवाली, साथ ही 4 और 5 अगस्त को…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के सभी मंदिरों से भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत का उत्सव मनाने के लिए 4 और 5 अगस्त को मंदिर परिसरों की अच्छी तरह सफाई करके दीप जलाने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी शनिवार को मिली.

मुख्यमंत्री राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या के दौरे पर थे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या आकर राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर सकते हैं.

न्यास ने मोदी को मंदिर के भूमि पूजन के लिए तीन अगस्त या पांच अगस्त को आमंत्रित किया है. दोनों ही तारीखें ग्रह-नक्षत्रों की गणना के आधार पर बहुत शुभ है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से जुड़े विश्व हिंदू परिषद के नेता त्रिलोकीनाथ पांडेय ने कहा, ‘मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या में सभी मंदिरों से इस शुभ दिवस को मनाने के लिए 4 और 5 अगस्त को मंदिर परिसरों की साफ-सफाई करके उन्हें शुद्ध करने और दीप जलाने को कहा है.’

मुख्यमंत्री ने शनिवार को कारसेवक पुरम में विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय में राम मंदिर न्यास के सदस्यों और संतों के साथ बैठक में ये बात कही. पांडेय ने कहा, ‘बैठक में आदित्यनाथ ने कहा कि ये एक मंगल अवसर है जो 500 साल के संघर्ष के बाद आया है. पूरा देश आनंदित है और हमें भी इस क्षण उत्सव मनाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करना चाहिए.’

सीएम योगी ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को नए ‘आसन’ पर विराजमान किया. मुख्यमंत्री दोपहर में अयोध्या पहुंचे और पूजा में शामिल हुए. उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की और कार्यशाला में मंदिर निर्माण के लिए तराशे गए पत्थरों का निरीक्षण किया.

Back to top button