अयोध्या: परिवार संग रामनगरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल परिवार संग रामनगरी पहुंचीं। यहां उन्होंने रामलला के दर्शन करके पूजा-अर्चना की। इसके बाद उनका काफिला वापस लखनऊ लौट जाएगा।
रामनगरी अयोध्या में शनिवार तो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल परिवार के साथ पहुंचीं। राज्यपाल का हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरा। वहां से काफिला सीधे राम जन्मभूमि परिसर की ओर रवाना हुआ।
मंदिर परिसर पहुंचकर राज्यपाल ने परिवार संग भगवान श्रीरामलला का विधिवत दर्शन-पूजन किया। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। दर्शन-पूजन के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का काफिला लखनऊ लौट जाएगा।