अमेरीकी अधिकारी का बड़ा दावा, चुनाव में रूस ने की 21 राज्यों में हैकिंग

अमेरिका में बुधवार को सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के सामने गवाही देते हुए एक अधिकारी ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसी हैकरों द्वारा 21 राज्यों को निशाना बनाने की बात कही।अमेरीकी अधिकारी का बड़ा दावा, चुनाव में रूस ने की 21 राज्यों में हैकिंग
 
जेनेट मेन्फ्रा अमरीका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की सायबर सिक्योरिटी शाखा से जुड़ीं हैं। उन्होंने कहा है कि रूसी हैकरों ने चुनाव के दौरान 21 राज्यों में हैकिंग को अंजाम दिया लेकिन इन राज्यों के नाम बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा है, “इस वक्त हमारे पास सबूत मौजूद हैं जो बताते हैं कि 21 राज्यों में चुनाव से जुड़े सिस्टमों को निशाना बनाया गया।

अमरीकी खुफिया एजेंसियों को है शक-

उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसे संकेत मौजूद नहीं है कि चुनाव के दौरान हैकिंग से मत पेटियों में छेड़छाड़ हुई। हालांकि, अमरीकी खुफिया एजेंसियों को लगता है कि रूस ने चुनाव में छेड़छाड़ करके राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने में मदद की। वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप रूसी हैकिंग के मुद्दे पर क्या राय रखते, उन्हें नहीं पता है। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक उनके साथ इस बारे में कोई बात नहीं की है।” रूस बीते काफी समय से ऐसे आरोपों का खंडन करता आया है। इसके साथ ही अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप भी ऐसे आरोपों को सिरे से नकार चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button