अमेरिक: व्हाइट हाउस के सामने एक शख्स ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर , देखिये वीडियो

बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस के नजदीक एक शख्स ने खुद के शरीर में आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर में व्यक्ति ने एलिपस पार्क के पास खुद को आग लगा ली.

 

अमेरिका के सीक्रेट सर्विस के मुताबिक नेशनल पार्क सर्विस और यूएस पार्क पुलिस के अधिकारी व्यक्ति को आग से बचाने की कोशिश की जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग लगने से व्यक्ति बुरी तरह से घायल है और अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

https://youtu.be/dMhkGJ_p3MQ

 

एलिपस पार्क ऐसा इलाका है जहां हमेशा भीड़ लगी रहती है. इस इलाके में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. इस घटना का वीडियो एक पत्रकार ने ट्वीट किया है जिसमें व्यक्ति आग लगने के बाद बौखलाहट के बाद भागते हुए दिख रहा है. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को आग लगने की जानकारी मिली वे भागते हुए बचाने के लिए दौड़े. साथ ही तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया .

यह पहला मौका नहीं है जब किसी ने इस तरह व्हाइट हाउस के सामने आग लगाया हो. इससे पहले 12 अप्रैल को व्हील चेयर पर बैठे एक शख्स ने  व्हाइट हाउस परिसर में खुद के शरीर में आग लगा ली थी. इससे पहले भी अप्रैल में पेन्सिलवेनिया एवेन्यू के पास एक शख्स ने आग लगा दी थी. हालांकि इसमें व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button