अमेरिकी स्पाईमास्टर ने जताई भारत में आम चुनाव के दौरान सांप्रदायिक दंगे की आशंका

अमेरिकी स्पाईमास्टर ने यह भी दावा किया है कि भारत में आम चुनाव के दौरान यदि भाजपा हिंदू राष्ट्रवादी मुद्दे पर जोर देगी तो सांप्रदायिक दंगे भड़कने की प्रबल आशंका है। अमेरिकी नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डेन कोट्स द्वारा इंटेलीजेंस पर सीनेट सेलेक्ट कमेटी को सौंपे लिखित दस्तावेज में यह दावा किया गया है।अमेरिकी स्पाईमास्टर ने जताई भारत में आम चुनाव के दौरान सांप्रदायिक दंगे की आशंका
कोट्स और अन्य शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कमेटी के समक्ष वैश्विक खतरे की वस्तुस्थिति रखी है। इनमें भारत दौरे से हाल ही में लौटे सीआईए निदेशक गिना हेस्पल, एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे और रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक राबर्ट एश्ले भी शामिल हैं।

कोट्स ने लिखित बयान में कहा है कि मोदी  के पहले कार्यकाल में भाजपा की नीतियों के कारण भाजपा शासित कुछ प्रदेशों में सांप्रदायिक तनाव बढ़े हैं और हिंदुवादी नेता अपने समर्थकों को उत्तेजित करने के लिए हिंदू राष्ट्रवादी प्रचार के नाम पर छोटी-मोटी हिंसा का इशारा कर सकते हैं।

भारत व अफगानिस्तान पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी करते रहेंगे हमले

पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत और अफगानिस्तान पर आतंकी हमले जारी रखेंगे। यह खुलासा अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने किया है। इसके साथ ही डैन कोट्स ने कहा है कि आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सहयोग को लेकर पाकिस्तान की संकीर्ण मानसिकता से महज उन आतंकी संगठनों जिनसे पाकिस्तान को खतरा है पर कार्रवाई से तालिबान के खिलाफ लड़ रहे अमेरिका को केवल विफलता के साथ ही हतोत्साहित ही होना होगा। 

पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ हमले करने और योजना बनाने के लिए उनके लिए सुरक्षित पाकिस्तान की जमीन इस्तेमाल करते रहेंगे। कोट्स ने सीनेट सेलेक्ट समिति की खुफिया विभाग के सदस्यों को इस बारे में बताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button