चीन की चेतावनी हमारे मामले में ‘दखल न दे यूएस’, जानें पूरा मामला…

यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि यदि अमेरिकी गृह मंत्रालय ने यह प्रमाणित नहीं किया कि हांगकांग प्रशासन कानून का राज और मानवाधिकारों पालन सही रूप से कर रहा है, तो ऐसी स्थिति में दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते खटास में पड़ सकते हैं और हांगकांग और अमेरिका के बीच व्यापार का स्पेशल स्टेटस समाप्त हो जाएगा.
चीन ने इस एक्ट को पास करने को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की हैं. चीन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को उन लोगों की पहचान करने और उनकी स्वीकृति देने की आवश्यकता है, जो हांगकांग में स्वायत्तता और मानव अधिकारों के गंभीर हनन के लिए जिम्मेदार हैं.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गैंग शुआंग ने अपने बयान में कहा है, ‘हांगकांग में जो कुछ भी हो रहा है वह कहीं से भी तथाकथित मानवाधिकार और लोकतंत्र का मुद्दा नहीं है, मुद्दा है वहां हो रही हिंसा पर विराम लगे और और कानून का राज कायम हो.’
बर्फीली पहाड़ियों में घुड़सवारी करते दिखे किम जोंग
गैंग ने कहा, ‘अमेरिका को इस मामले में हस्तक्षेप बंद करना चाहिए.’ उन्होंने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि हम इस प्रस्तावित बिल का मुकाबला करने के लिए मजबूत उपाय करेंगे. अधिनियम अब कानून बनने से पहले सीनेट में एक समान वोट के लिए आगे बढ़ेगा.





