अमेरिकी राष्ट्रपति यूएस ओपन फाइनल में हूटिंग के शिकार

यूएस ओपन देखने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हूटिंग का सामना करना पड़ा। स्विस उत्पादों पर 39% भारी टैरिफ के बावजूद ट्रंप इस बार रोलेक्स के मेहमान के तौर पर नजर आए। आयोजक टीवी प्रसारण पर उनकी हूटिंग को रोकने की कोशिश कर रहे थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार (स्थानीय समयानुसार) को यूएस ओपन में शामिल हुए। फाइनल मैच से पहले कुछ देर के लिए एक लग्जरी बॉक्स से हाथ हिलाते नजर आए। इस दौरान दर्शकों की तरफ से उन्हें मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। कहीं, तालियां बजाई गईं, कहीं उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा।

आर्थर ऐश स्टेडियम उस समय तक पूरी तरह भरा नहीं था और ट्रंप का अभिवादन भी न तो पहले से घोषित था और न ही बहुत देर तक चला। नतीजतन, कुछ लोग इसे देख भी नहीं पाए।

स्विस उत्पादों पर लगाया है 39% टैरिफ
ट्रंप इस बार रोलेक्स के मेहमान के तौर पर आए थे, जबकि उनके प्रशासन ने हाल ही में स्विटजरलैंड से आने वाले उत्पादों पर 39% का भारी टैरिफ लगाया है। आयोजक टीवी प्रसारण पर उनकी हूटिंग को रोकने की कोशिश कर रहे थे। ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में घरेलू यात्राओं को मुख्य रूप से खेल आयोजनों तक ही सीमित रखे हुए हैं। वे पहले की तरह बड़ी चुनावी रैलियों की बजाय अब खेल मुकाबलों में दर्शकदीर्घा में नजर आते हैं।

ट्रंप की मौजूदगी के कारण सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई और पुरुष फाइनल का समय आधे घंटे पीछे खिसकाना पड़ा। इसका मतलब यह हुआ कि स्पेन के 22 वर्षीय कार्लोस अल्काराज और इटली के 24 वर्षीय डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर के बीच मुकाबला देरी से शुरू हुआ।

व्हाइट हाउस ने ट्रंप के कॉरपोरेट मेहमान बनने पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन ट्रंप अपने राजनीतिक फैसलों और निजी कारोबारी हितों को मिलाने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में यह भी घोषणा की कि दिसंबर 2026 में अमेरिका में होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन उनके निजी रिजॉर्ट ट्रंप नेशनल डोरल (फ्लोरिडा) में आयोजित होगा।

स्क्रीन पर नहीं दिखाई गई दर्शकों की ओर से हूटिंग
अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा कि राष्ट्रीय प्रसारण में ‘कोर्ट से बाहर की हलचलें’ दिखाने से आमतौर पर परहेज किया जाता है। इसीलिए दर्शकों की ओर से ट्रंप के खिलाफ हुई हूटिंग स्क्रीन पर नहीं दिखाई जाएगी। स्टेडियम के आसपास बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिले और दर्शक भी ट्रंप के मशहूर लाल रंग के MAGA कैप पहनने से बचते नजर आए। एक 58 वर्षीय टेनिस प्रशंसक ने तो बताया कि उन्होंने यूएस ओपन कैप का गुलाबी रंग चुना, ताकि उसे ट्रंप समर्थक कैप न समझ लिया जाए।

ट्रंप के साथ ये अधिकारी रहे मौजूद
ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, ट्रेजरी मंत्री स्कॉट बेसेंट और चीफ ऑफ स्टाफ सूजी वाइल्स सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। भीड़ में कई सेलिब्रिटी भी दिखे, जिनमें से कुछ ने पिछले चुनाव में ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस का समर्थन किया था। इनमें पिंक, ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, माइकल जे. फॉक्स, स्टिंग, शैगी, बेन स्टिलर और कोर्टनी कॉक्स शामिल थे।

2015 में हूटिंग के बाद ट्रंप ने यूएस ओपन में नहीं लिया था भाग
ट्रंप पहले भी यूएस ओपन में नियमित रूप से आते रहे हैं, लेकिन 2015 में जोरदार हूटिंग झेलने के बाद से उन्होंने यहां कदम नहीं रखा था। अल्काराज ने फाइनल से पहले कहा था कि किसी भी राष्ट्रपति की मौजूदगी ‘टेनिस के लिए अच्छी बात’ है और उन्हें इससे अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहिए।

साल 2000 के बाद पहली बार कोई मौजूदा राष्ट्रपति यूएस ओपन में नजर आए
ट्रंप ने हाल के महीनों में कई बड़े खेल आयोजनों में नजर आए हैं। इनमें सुपर बाउल, डेटोना 500, UFC मुकाबले, एनसीएए रेसलिंग चैंपियनशिप और फीफा क्लब वर्ल्ड कप फाइनल शामिल हैं। साल 2000 के बाद पहली बार कोई मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति यूएस ओपन में दिखाई दिए। आखिरी बार तब राष्ट्रपति बिल क्लिंटन आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button