अमेरिकी राज्य इडाहो में मारे जाएगे 90 प्रतिशत भेड़िये, जानें इसके पीछे का ये बड़ा कारण…

अमेरिकी राज्य इडाहो की विधायिका ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिसमें राज्य में भेड़ियों की 90 प्रतिशत आबादी को मारने के लिए निजी ठेका देने का प्रावधान किया गया है. क्योंकि ये भेड़िये पालतू जानवरों के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं.

राज्य में भेड़ियों की संख्या 1500 

कृषि उद्योग के समर्थन वाले इस विधेयक को विधायकों ने 11 के मुकाबले 58 मतों से मंजूरी दी और इसे मंगलवार को हस्ताक्षर के लिए रिपब्लिकन गर्वनर ब्राड लिटिल को भेजा गया. मवेशियों, भेड़ों और अन्य जंगली जानवरों पर हमले के मद्देनजर राज्य विधायिका ने कानून में बदलाव कर भेड़ियों की आबादी 1,500 से घटाकर 150 करने का फैसला किया है.

पर्यावरण समूहों ने जताई नाराजगी

वहीं पर्यावरण समूहों ने विधेयक पर नाराजगी जाहिर करते हुए गवर्नर से इसे अस्वीकार करने की मांग की है. वेस्टर्न वॉटरशेट प्रोजेक्ट एवं अन्य समूहों ने कहा, ‘भेड़ियों को मारने के लिए लाए गए विधेयक से लाखों डॉलर बर्बाद होंगे और इससे अंतत: यह प्रजाति खतरे वाली प्रजातियों में शामिल हो जाएगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button