ओबामा की वापसी चाहती है, जनता ट्रंप को नहीं- अमेरिकी में हुआ सर्वे
लगातार अपने फैसलों से चर्चा बटोर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अधिकतर अमेरिकी लोग खुश नहीं हैं. अमेरिकी सर्वे एजेंसी पब्लिक पॉलिसी पोलिंग के द्वारा कराये गये एक पोल के अनुसार 52 फीसदी अमेरिकी लोग चाहते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति की गद्दी संभालें. पोल में 43 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से खुश हैं.
एजेंसी के प्रेसिडेंट डीन डेबनैम के अनुसार आमतौर पर कोई भी राष्ट्रपति बनने के बाद कुछ समय तक मजबूत स्थिति में रहता है, लेकिन यह स्थिति चौंकाने वाली है. पोल के अनुसार 40 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाया जाये. वहीं ट्रंप के 7 मुस्लिम देशों पर बैन के आदेश पर 47 प्रतिशत लोग ट्रंप का समर्थन करते हैं तो वहीं 49 प्रतिशत लोग इसके विरोध में हैं.