इतने फीसदी अमेरिकी नही चाहते डोनाल्ड ट्रंप दोबारा बने राष्ट्रपति…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़े तो उन्हें अमेरिकी लोगों की बेरुखी का सामना करना पड़ सकता है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रैसमुसेन की ओर से किए गए सर्वे में करीब 52 फीसदी अमेरिकी वोटर डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति के रूप में नहीं देखना चाहते हैं. उनकी ट्रंप के खिलाफ वोट करने की योजना है.
टेलीफोन और ऑनलाइन माध्यम से किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है. इसके मुताबिक करीब 42 फीसदी अमेरिकी वोटर डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में वोट कर सकते हैं. लेकिन 52 फीसदी उनके खिलाफ वोट करने के इच्छुक हैं. वहीं 6 फीसदी अमेरिकी वोटरों का इस मामले में अभी तक कुछ भी निर्णय नहीं है.
अमेरिका के ओकलाहोमा में दो भारतीय छात्रों की मौत..
पोलिंग एजेंसी के अनुसार 75 फीसदी रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में वोट करने के इच्छुक हैं. वहीं 21 फीसदी रिपब्लिकन उनके खिलाफ वोट करने की योजना बना रहे हैं.