अमेरिकी जनता पर कहर बरपाएगा ट्रंप का टैरिफ, पड़ेगा सबसे अधिक असर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों से टैरिफ वसूलना शुरू कर चुके हैं। इसमें भारत भी शामिल है। बीते 8 अगस्त से वह भारत से 25 फीसदी का टैरिफ वसूल रहे हैं। वहीं उन्होंने भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। यानी हिंदुस्तान पर कुल 50 फीसदी का टैरिफ लगा है। इस टैरिफ वार के बीच गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि इसका असर अमेरिकियों पर पड़ेगा
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी उपभोक्ताओं की टैरिफ संबंधी आशंकाएं जल्द ही सच साबित हो सकती हैं, क्योंकि व्यवसाय टैरिफ मूल्य का अधिक बोझ सीधे खरीदारों पर डालना शुरू कर देंगे।कोर पर्सनल कंज्यूमर एक्सपेंडिचर इंडेक्स — जो अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में मुद्रास्फीति की दर को मापता है, जिसमें खाद्य और ऊर्जा को शामिल नहीं किया जाता — जून में 2.8% पर था।
CPI में होगी बढ़ोतरी
गोल्डमैन के विश्लेषकों ने रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर में सीपीई साल-दर-साल बढ़कर 3.2% हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ से अतिरिक्त लागतों को हटाने पर, मुद्रास्फीति की दर 2.4% होती। विश्लेषकों ने कहा कि अब तक टैरिफ ने इस सूचकांक में 0.2% की वृद्धि की है और जुलाई में इसके 0.16% और 2025 के शेष भाग में 0.5% बढ़ने की उम्मीद है।