अमेरिका में सिख लड़की पर हमला, कहा ‘वापस जाओ लेबनान’

सिख मूल की एक अमेरिकी लड़की को पश्चिम एशिया की निवासी समझते हुए एक श्वेत व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया. वह कथित तौर पर ‘लेबनान वापस जाओ’ और ‘तुम्हारा हमारे देश से कोई नाता नहीं है’ चिल्ला रहा था.दक्षिण एशियाई मूल के लोगों पर हो रहे सिलसिलेवार नफरत भरे हमलों का यह ताजा मामला है.न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, राजप्रीत इस महीने अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए सब-वे ट्रेन से मैनहट्टन जा रही थी, तभी एक श्वेत व्यक्ति ने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया. राजप्रीत ने टाइम्स के ‘द वीक हैट’ नामक सेक्शन में एक वीडियो में इस वाक्ये का जिक्र किया. इस सेक्शन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से देश में हो रहे घृणा एवं उत्पीड़न अपराधोंको उजागर किया जाता है.राजप्रीत ने बताया कि वह अपने फोन में देख रही थी, तभी एक श्वेत व्यक्ति ने उस पर चिल्लाते हुए कहा क्या तुम्हें पता भी है कि नौसेनिक कैसे दिखते हैं? क्या तम्हें पता है कि उन्हें क्या देखना पड़ता है? उन्होंने इस देश के लिए क्या किया है? सिर्फ तुम्हारे जैसे लोगों की वजह से…

उसने राजप्रीत को कहा कि उसे उम्मीद है कि उसे लेबनान वापस भेज दिया जाएगा और उसने जोर से चिल्लाते हुए कहा कि तुम्हारा हमारे देश से कोई नाता नहीं है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति के ट्रेन से उतरने के बाद उसने एक युवा श्वेत महिला को उसकी ओर देखते देखा, जिसकी आंखों में आंसू भरे थे. एक अन्य महिला ने सब-वे स्टेशन में पुलिस अधिकारी से मामले की शिकायत की थी. रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क में भेदभाव एवं उत्पीड़न के बढ़ते मामलों के चलते सब-वे चिंता के विषेय का कारण बनते जा रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button