अमेरिका में लगा आंशिक शटडाउन

अमेरिका में संसद तमाम एजेंसियों के संचालन के लिए बजट 2026 को पास करने की आधी रात की डेडलाइन से चूक गई, जिसके चलते अमेरिकी सरकार में शनिवार को आंशिक शटडाउन हो गया।

सांसदों ने बताया कि यह शटडाउन छोटा हो सकता है, क्योंकि उम्मीद है कि हाउस अगले हफ्ते की शुरुआत में सीनेट समर्थित फंडिंग डील को मंजूरी दे देगा।

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर 2025 में संसद में फंडिंग बिल अटकने से अमेरिका में 43 दिनों तक शटडाउन रहा, जो इस देश के इतिहास में सबसे लंबा शटडाउन बताया गया था।

बजट फंडिंग में रुकावट

मिनियापोलिस में फेडरल इमिग्रेशन एजेंटों के हाथों दो प्रदर्शनकारियों की मौत पर डेमोक्रेट्स के गुस्से के बीच बातचीत फेल हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के कारण डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) के लिए नई फंडिंग पर चर्चा रुक गई।

डेडलाइन से पहले कोई डील न होने के कारण, कई गैर जरूरी सरकारी काम तब तक बंद रहेंगे जब तक कांग्रेस या तो अस्थायी या पूरे साल के फंडिंग उपाय को मंजूरी नहीं दे देती।

हाउस जब वापस शुरू होगा तो सांसद सीनेट समर्थित डील को पास कराने के लिए जरूरी समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे।

सरकार पर साधा निशाना

सीनेट डेमोक्रेटिक माइनॉरिटी व्हिप डिक डर्बिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, ‘यह एडमिनिस्ट्रेशन अमेरिकियों को कम सुरक्षित बना रहा है।’

डर्बिन ने आगे लिखा, ‘ड्रग स्मगलरों, बच्चों का यौन शोषण करने वालों और इंसानी तस्करों के पीछे जाने के बजाय, ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन शिकागो और मिनियापोलिस में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाकर कीमती रिसोर्स बर्बाद कर रहा है।’

Back to top button