अभी अभी: डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में बैन की मुस्लिमों की एंट्री!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में मुस्लिम देशों से आने वाले लोगों और शरणार्थियों पर नकेल कसने वाले हैं। ट्रंप अमेरिका में मुस्लिम देशों को शरणर्थियों की एंट्री बैन कर सकते हैं, साथ ही अमेरिका में मुस्लिम देशों के वीजा धारकों के वीजा भी रद्द किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए ऐसा किया जाएगा।
 

बुधवार को ट्रंप इस बारे में फैसला ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सीरिया, इराक, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के लोगों के वीजा रद्द किए जा सकते हैं।

ट्रंप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसके संबंध में ट्वीट भी किया गया। ट्वीट में कहा गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कल एक बड़ा फैसला लेने का दिन है। कई दूसरे कामों की तरह हम एक दीवार भी खड़ी करेंगे। बता दें कि ट्रंप मेक्सिको से सटी अमेरिकी सीमा पर सुरक्षा की दीवार बनाने की बात कह रहे हैं।

Back to top button