अमेरिका ने पाक को याद दिलाया उसका वादा, कहा- आतंकी संगठनों पर करे सार्थक कार्रवाई

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान से सख्ती से कहा है कि अपनी जमीन पर सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ ‘सार्थक कार्रवाई’ करे। इसके अलावा, व्हाइट हाउस ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और किसी भी कीमत पर तनाव बढ़ाने से बचने की सलाह दी है। उसका कहना है कि दोनों देशों के बीच और सैन्य टकराव अब मंजूर नहीं है।अमेरिका ने पाक को याद दिलाया उसका वादा, कहा- आतंकी संगठनों पर करे सार्थक कार्रवाई

अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो ने की सुषमा स्वराज और पाक विदेश मंत्री कुरैशी से बात

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से फोन करके कहा कि वह सैन्य कार्रवाई से बचें। इसके अलावा, पोंपियो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी फोन किया और उनसे कहा कि अमेरिका और भारत करीबी सुरक्षा साझीदार हैं। अमेरिका और भारत के क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के साझा लक्ष्य हैं।

पोंपियो ने अपने बयान में कहा कि 26 फरवरी को भारत के आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद मैंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत की है। मैंने दोनों देशों के विदेश मंत्री से अलग-अलग बात करके कहा कि दोनों देश संयम बरतें। मैंने दोनों देशों से सीधे बातचीत को वरीयता देने को कहा। साथ ही आगे और सैन्य गतिविधियों में शामिल होने से रोका है।

अमेरिका का यह बयान ऐसे समय में आया है जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश के आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमला किया है और तीन सौ से अधिक आतंकियों को मार गिराया है।

उल्लेखनीय है कि पोंपियो इस समय वियतनाम में हैं। वह वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के दूसरे सम्मेलन में शिरकत करने गए हैं।

अमेरिकी जनरल की पाक जनरल से बात

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के अनुसार अमेरिका के सर्वोच्च जनरल (ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल) जोसेफ एफ.डनफोर्ड जूनियर ने फोन पर पाकिस्तानी जनरल (चीफ ऑफ डिफेंस जनरल) जुबैर महमूद हयात से बातचीत कर पाकिस्तान में सुरक्षा हालात की स्थिति मालूम की है।

भारत के साथ रिपब्लिकन सांसद

प्रभावशाली अमेरिकी सांसद रिक पैरी ने अमेरिकी की प्रतिनिधि सभा में भारत में जैश के आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के लिए शोक व्यक्त किया है। रिपब्लिकन सांसद पैरी ने आह्वान किया कि ऐसे संगीन आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तान समेत किसी भी देश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। भारत ने कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान को अलग-थलग करने और पाकिस्तान से एमएफएन देश का दर्जा छीनने का ऐलान किया है, जो उचित कदम है। इस कठिन समय में हम भारत के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button