अमेरिका ने कई देशों के साथ नए रणनीतिक संगठन का किया एलान

अमेरिका की अगुवाई में एक नई रणनीतिक पहल शुरू की गई है, जिसका मकसद एक सुरक्षित और नवाचार से चलने वाली सिलिकॉन सप्लाई चेन बनाना है। अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, ‘Pax Silica’ (पैक्स सिलिका) नाम की इस पहल का मकसद निर्भरता को कम करना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए जरूरी मटीरियल और क्षमताओं की रक्षा करना और यह पक्का करना है कि पैक्स सिलिका के सदस्य देश बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाली तकनीक को विकसित और इस्तेमाल कर सकें।
अमेरिका ने पैक्स सिलिका संगठन में भारत को शामिल नहीं किया
अमेरिका की इस नई रणनीतिक पहल में जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, इस्राइल, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया को हिस्सेदार बनाया गया है। गौरतलब है कि इस संगठन में अमेरिका ने भारत को शामिल नहीं किया है, जबकि क्वाड संगठन के बाकी तीन देश जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका इसका हिस्सा हैं।
पैक्स सिलिका नामक इस रणनीतिक पहल का एलान शुक्रवार को होगा और तभी इसके घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पर हस्ताक्षर करेंगे। बाद में अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, नीदरलैंड्स, इस्राइल, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा और यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि वाशिंगटन डीसी में पैक्स सिलिका समिट के लिए इकट्ठा होंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, ‘ये देश मिलकर ग्लोबल AI सप्लाई चेन को ताकत देने वाली सबसे जरूरी कंपनियों और निवेशकों का घर हैं।’
सेमीकंडक्टर, एआई आदि प्रोजेक्ट्स पर साझेदारी होगी
सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले देश मिलकर बहुस्तरीय साझेदारी करने पर चर्चा करेंगे, जिससे सप्लाई चेन सुरक्षा मजबूत होगी, निर्भरता और सिंगल पॉइंट ऑफ फेलियर को ठीक किया जा सकेगा, और भरोसेमंद टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को अपनाने में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया कि वे कनेक्टिविटी और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर और सेमीकंडक्टर, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, मिनरल रिफाइनिंग और प्रोसेसिंग, और एनर्जी जैसे ग्लोबल टेक्नोलॉजी स्टैक में फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स पर पार्टनरशिप करने के मौके तलाशेंगे।
अमेरिका ने पैक्स सिलिका को अमेरिकी नेतृत्व वाली एक रणनीतिक पहल बताया, जिसका मकसद जरूरी मिनरल और एनर्जी इनपुट से लेकर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, AI इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स तक एक सुरक्षित, खुशहाल और इनोवेशन से चलने वाली सिलिकॉन सप्लाई चेन बनाना है।





