अमेरिका के मिशिगन में खौफनाक वारदात, वॉलमार्ट में 11 लोगों पर चाकू से हमला

अमेरिका में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस बार मिशिगन राज्य के वॉलमार्ट में यह घटना घटी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने मिशिगन राज्य पुलिस के हवाले से बताया कि शनिवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) मिशिगन के ट्रैवर्स सिटी के पास एक वॉलमार्ट में चाकूबाजी की घटना में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। जिसमें छह घायलों की स्थिति गंभीर है।

घायलों का इलाज जारी, कई की हालात गंभीर
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, मुनसन हेल्थकेयर की मुख्य संचार अधिकारी मेगन ब्राउन के हवाले से, सभी 11 पीड़ितों का ट्रैवर्स सिटी के मुनसन मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि अस्पतालमें घायलों की चोटों की गंभीरता का आकलन चल रहा है।

राज्य पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध को शाम 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बारे में जानकारी सीमित है। उन्होंने निवासियों से वॉलमार्ट और आस-पास के व्यवसायों से दूर रहने का भी आग्रह किया क्योंकि स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

वालमार्ट ने जारी किया बयान
इस घटना को लेकर गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने कहा कि हमारी संवेदनाएँ पीड़ितों और इस क्रूर हिंसा से त्रस्त समुदाय के साथ हैं। बता दें कि इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

इस घटना के बाद वालमार्ट का बयान भी सामने आया है। बयान में बताया गया कि वह जांच में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button