अमेरिका के पहले पगड़ीधारी पुलिस अफसर की गोली मारकर हत्या…

अमेरिका में भारतीय मूल के पहले सिख पुलिस अधिकारी की ह्यूस्टन में गोली मारकर हत्या कर दी गई. संदीप धालीवाल ने 10 साल पहले पुलिस फोर्स जॉइन की थी. शुक्रवार को नॉर्थवेस्ट हैरी काउंटी में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. धालीवाल ट्रैफिक स्टॉप पर तैनात थे. जैसे ही धालीवाल अपनी पेट्रोलिंग कार की तरफ बढ़े तो गाड़ी में बैठा एक शख्स पिस्टल लेकर उतरा और पीछे से उसने धालीवाल पर गोलियां बरसा दीं.

इस मामले को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया. उन्होंने कहा, “संदीप सिंह धालीवाल की निर्मम हत्या के बारे में जानकर बहुत पीड़ा हुई. वह गर्व से सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते थे और अमेरिका के पहले पगड़ीधारी पुलिस अफसर थे.”

UN से लौटते वक्त इमरान खान के साथ हुआ ये बड़ा हादसा, अमेरिका ने…

वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्वीट कर कहा, “संदीप सिंह धालीवाल की हत्या के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ. हम हाल ही में उस शहर से वापस लौटे हैं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”

इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही एक हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, हथियार का इस्तेमाल इस हत्या में हुआ है. वहीं ये मामला रंगभेद का है या नहीं इसे लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. बता दें हाल ही में अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में हाउडी मोदी कार्यक्रम आयोजित हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button