अमेरिका के टेक्सास में अंधाधुंध गोलीबारी में पांच लोगों की मौत कई घायल…

अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी की घटना हुई है. अंधाधुंध गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर को भी मार गिराया है. संदिग्ध की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. संदिग्ध ने शनिवार दोपहर को ओडेसा और मिडलैंड में शॉपिंग सेंटर्स पर दुकानदारों और वाहनों को अपना निशाना बनाया.
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, घटना के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ओडेसा पुलिस के प्रमुख माइकल जर्क ने किसी दूसरे हमलावर की संभावना को खारिज कर दिया, जैसा कि प्रशासन ने पहले चेतावनी दी थी. इस बीच मिडलैंड में पुलिस विभाग ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा करते हुए कहा कि संदिग्ध बंदूकधारी को ओडेसा शहर में सिनर्जी कम्यूनिटी एंटरटेनमेंट सेंटर में मार गिराया गया.
पुलिस ने कहा, “इसकी पुष्टि हो गई है कि हमलावर ओडेसा में सिनर्जी में मार गिराया गया. अब कोई हमलावर नहीं बचा है. सभी एजेंसियां संभावित संदिग्धों की जांच कर रही हैं.” जर्क ने कहा कि हमले के पीछे संदिग्ध का उद्देश्य अभी तक सामने नहीं आया है, हालांकि मिडलैंड राजमार्ग पर टेक्सास जन सुरक्षा विभाग के दो अधिकारियों द्वारा संदिग्ध के वाहन को रोकने की कोशिश किए जाने के बाद यह घटना शुरू हुई.
अफगानिस्तान की सेना को बड़ी कामयाबी, तालिबान के एक प्रमुख कमांडर समेत 35 आतंकियों को मार गिराया
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध ने अधिकारियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, और वाहन को भगा ले जाने के बाद उसने कई स्थानों पर अन्य लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद उसने अपना वाहन छोड़ दिया और अमेरिका डाक सेवा की वैन चुरा ली.
ओडेसा के मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल ने कहा कि वहां इलाज करा रहे लोगों में दो साल से कम आयु का एक बच्चा भी है. अस्पताल में सात अन्य घायलों की स्थिति गंभीर है. घायलों में तीन पुलिस अधिकारी भी हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टेक्सास में गोलीबारी की घटना के बारे में वे लगातार जानकारी ले रहे हैं.