अमेरिका की राजधानी को अपराध मुक्त बनाने के लिए ट्रंप का नया प्लान

दुनिया के कई देशों पर टैरिफ का चाबुक चलाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजर अब खुद के देश की राजधानी वाशिंगटन डीसी पर है। ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी के कानून की कमान केंद्र के हाथ में लेने का फैसला किया है। ट्रंप का मानना है कि वाशिंगटन डीसी में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए अब वहां फेडरेल यानी केंद्रीय कानून लागू किया जाएगा।
ट्रंप ने एक हफ्ते यानी 7 दिन के लिए वाशिंगटन में सेंट्रल लॉ लागू करने का आदेश दिया है। अगर इस बीच वाशिंगटन में अपराधों में कमी देखी गई, तो इसे लंबे समय के लिए भी लागू किया जा सकता है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के अनुसार,
वाशिंगटन डीसी बेहद खूबसूरत शहर है, लेकिन यहां लंबे समय से कई आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन में फेडरेल कानून लागू करने के आदेश दिए हैं, जिससे मासूम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
होम रूस एक्ट 1973
हालांकि, ट्रंप के इस आदेश को लागू करना आसान नहीं होगा। इसके लिए संसद में 1973 के होम रूल अधिनियम को खत्म करना होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने वकीलों को इससे निपटने के निर्देश दिए हैं, मगर यह रास्ता आसान नहीं होगा।
शांति समझौते करवाएंगे ट्रंप
वही, डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि अजरबैजान और अर्मेनिया जल्द ही व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशियान और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हम अलेय इस शांति समझौते के लिए अमेरिका पहुंचेंगे।