अमृतसर में भरभरा कर गिरी बिल्डिंग: मची अफरा-तफरी

पंजाब के अमृतसर में धनतेरस के दिन बड़ा हादसा हुआ है। अमृतसर के भरावा दा ढाबा के पास एक पुरानी इमारत भरभरा कर गिर गई। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह दो मंजिला बिल्डिंग अचानक ढह गई। इसके मलबे के नीचे एक मजदूर दब गया।
इमारत के गिरने की आवाज सुन आनन-फानन में आसपास के लोग इकट्ठा हुआ और लोगों ने मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया है। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ इमारत में कोई मौजूद नहीं था। बिल्डिंग का सारा मलबा सड़क पर बिखर गया। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी गई है। घटना की जांच की जा रही है।