अमृतसर में देश विरोधी नारे लिखने के मामले में दो गिरफ्तार

अमृतसर में सार्वजनिक स्थलों पर देश विरोधी नारे लिखने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। यह खुलासा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने किया।

अमृतसर में तीन सार्वजनिक स्थलों पर देश विरोधी नारे लिखने के सनसनीखेज मामले में पंजाब पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान बटाला के गांव दरगाबाद निवासी जशनप्रीत सिंह और एक 17 साल की नाबालिग के रूप में हुई है। यह खुलासा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने किया।

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी विदेश में रहने वाले शमशेर सिंह उर्फ शेरा मान के संपर्क में थे। शेरा मान ने कुख्यात संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के निर्देश पर इन्हें यह काम सौंपा था। आरोपियों को रुपयों का लालच दिया गया, लेकिन घटना के बाद उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला।

डीजीपी के अनुसार, दोनों ने बटाला से स्प्रे पेंट खरीदा और स्नैपचैट के जरिए डिजाइन चुनने के बाद नारे लिखे। इसके बाद उन्होंने तस्वीरें खींचकर शेरा मान के साथ साझा कीं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को 15 अगस्त को फरीदकोट में मारने की धमकी दी है। साथ ही, अमृतसर में देश विरोधी नारे लिखवाने की जिम्मेदारी भी ली है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button