अमित शाह ने अखिलेश से पूछा ऐसा सवाल, पार्टी में मची हलचल

गोरखपुर: रेप के आरोपों में फंसें मंत्रियों को लेकर अखिलेश यादव चारों तरफ  से घिरते नजर आ रहे हैं. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अखिलेश को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वो इन आरोपों पर चुप क्यों हैं. गोरखपुर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है, ‘चुनाव शुरू होने के बाद कल सुप्रीम कोर्ट ने उनके मंत्री के खिलाफ रेप का एफआईआर दर्ज करना का आदेश दिया है. दूसरे एक विधायक के खिलाफ रेप और रेप के बाद हत्या का आरोप है. मगर आज तक दोनों चीजों पर कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं.’

नोटबंदी की दिखा असर, अब महंगा हो जायेगा बालाजी का दर्शन

इसके अलावा अमित शाह ने कई और मुद्दों पर अखिलेश को घेरा. बीजेपी अध्यक्ष ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कहा, ‘गठबंधन हमेशा दो दलों के बीच में होते हैं, विचारधाराओं के बीचे में होते हैं लेकिन ये गठबंधन अपवित्र है. ये दो भ्रष्टाचारी कुनबों, दो भ्रष्टाचारी परिवार का गठबंधन है. इस गठबंधन के साथ ही अखिलेश ने अपनी स्वीकार कर ली है. अगर उन्हें विश्वास होता कि पांच सालों के काम के आधार पर चुनाव जीत पाएंगे तो ये गठबंधन ना करते. पूरे यूपी में चाहें किसान हो या गरीब हो या महिला हो या व्यापारी हो सभी असुरक्षा महसूस कर रहे हैं.’

इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने अखिलेश को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘विकास के नाम पर यूपी में पांच साल कुछ नहीं हुआ है. भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है, रोड बनाने में घोटाले, मेट्रो में घोटाले. अखिलेश यादव ने मेट्रो और एक्सप्रेस वे को लेकर झूठे दावे किए. 10 हजार लोग मेट्रो में बैठने गए लेकिन वापस आ गए क्योंकि मेट्रो चालू ही नहीं हुई. फिर उद्घाटन कैसे हो गया.’

बीजेपी को वोट करने की अपील करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘यूपी विकास के नाम पर पिछड़ा हुआ है और पूर्वांचल और पिछड़ा हुआ है. हमने गन्ना किसानों को पेमेंट देने और कन्याओं को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही है. इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से बच्चों की मौते हो रही है. वह कमजोर हो रहे है. इन सारी समस्याओं का निस्तारण बीजेजी की सरकार ही कर पाएगी.’

Back to top button