अमिताभ बच्चन दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हुए सम्मानित
बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 77 वर्षीय अभिनेता को उनके ‘सिनेमा की दुनिया में दिए गए उत्कृष्ट योगदान’ के लिए फिल्म उद्योग का सर्वोच्च सम्मान मिला हैं।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैl उन्होंने बॉलीवुड में 50 वर्षों से ज्यादा की लंबी यात्रा तय की है। बिग बी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जो आज भी टीवी पर आते समय लोग उतने ही चाव से देखना पसंद करते हैंl उन्होंने एंग्री यंग मैन से लेकर एक बूढ़े लेकिन फाइटर वकील तक की भूमिका निभाई है और न जाने कितने शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से अमिट छाप दर्शकों के मन में छोड़ी है।
#AmitabhBachchan receives #DadasahebPhalkeAward from President Ram Nath Kovind on 50th #DadaSahebPhalkeAward pic.twitter.com/d59Hf6MW7R
— Doordarshan Uttar Pradesh(DD UP) (@DDUttarPradesh) December 29, 2019
अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक भी कहा जाता है और उनके द्वारा किए गए अभिनय का लोहा बॉलीवुड का हर कलाकार मानता है। आज भी वह रविवार को अपने घर जलसा के बाहर इंतजार कर रहे फैन्स से मिलते हैं और उनका आभार प्रकट करते हैं। अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी समय के पाबंद हैं और किसी भी कार्यक्रम में शुरू होने के 5 मिनट पहले पहुंचना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, वह सोशल मीडिया साइट्स पर भी बहुत एक्टिव है और लगभग हर विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने किया अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर हर फैन्स हुए…
वह अपने हर ट्वीट और हर ब्लॉग की जानकारी रखते हैं कि उन्होंने कितने दिनों से या कितने ट्वीट अब तक किए है। अमिताभ बच्चन की फैशन और ड्रेसिंग सेंस भी काफी लोकप्रिय है। लोग उनके फैशन और ड्रेसिंग सेंस से काफी प्रभावित नजर आते है और उनके जैसी स्टाइलिंग किया करते हैं। अमिताभ बच्चन का चलने और बोलने का अंदाज भी दर्शकों को काफी पसंद आता है।
Actor @SrBachchan honoured with #DadasahebPhalkeAward at Rashtrapati Bhawan, in New Delhi #dadasahebphalkeaward pic.twitter.com/Z4fF3TCR8V
— PIB India (@PIB_India) December 29, 2019
गौरतलब है कि उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण के दिन दिया जाना था लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते वह तब नहीं ले पाए थे और आज राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमिताभ बच्चन पुरस्कार पाकर काफी गदगद और प्रसन्न नजर आए।