अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तस्वीर सांझा कर पंजाबी ड्राइवरों को दिया सख्त संदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर पंजाबी ट्रक ड्राइवरों को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने एक तस्वीर सांझा की है जिसमें बताया गया कि 7,200 से अधिक पंजाबी ट्रक ड्राइवर अंग्रेज़ी परीक्षा में फेल हो गए और उन्हें “आउट ऑफ सर्विस” कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन (DOT) की ओर से व्यावसायिक ट्रक ड्राइवरों के लिए अंग्रेज़ी भाषा की अनिवार्य योग्यता संबंधी फेडरल नियम सख्ती से लागू करने के बाद हज़ारों ड्राइवरों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2025 तक 7,200 से अधिक वाणिज्यिक ट्रक ड्राइवरों को “आउट ऑफ सर्विस” कर दिया गया है क्योंकि वे रोडसाइड इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (ELP) टेस्ट पास नहीं कर सके। यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई जब भारतीय मूल के कुछ ड्राइवरों से जुड़े कई घातक हादसों ने अमेरिकी हाईवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।
ट्रकिंग एसोसिएशनों ने संघीय सरकार से अपील की है कि भाषा परीक्षा को निष्पक्ष और समान मानकों पर आधारित बनाया जाए, ताकि अनुभवी ड्राइवर बिना अनावश्यक रुकावटों के अपना काम जारी रख सकें।





