दर्दनाक हादसा: आज के दिन हजारों सैनिकों की मौत से नहाया था अमेरिका

अभी-अभी: रूस ने नोटबंदी को लेकर भारत को दी बड़ी धमकी
7 दिसंबर,1941 यानी आज ही के दिन सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान जापानी एयरफोर्स ने चुपके से अमरीका पर हमला बोला था जिसके आज75 साल पूरे हो चुके हैं।जापानी बॉम्बर्स ने पर्ल हार्बर स्थित यू.एस नेवल बेस पर चुपके से कार्पेट बॉम्बिंग कर दी थी।
अभी-अभी: होटल में लगी भीषण आग, जिंदा जले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
जिसमें 2,403 अमरीकी सैनिक मारे गए थे और 1,178 घायल हो गए थे।उल्लेखनीय है कि जापान ने इस हमले में फाइटर जेट्स, बॉम्बर्स और टारपीडो मिसाइल्स का इस्तेमाल किया था।
जापान ने यू.एस पेसिफिक फ्लीट(बेड़े) को बेअसर करने के लिए पर्ल हार्बर पर हमला किया था जिसे अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने 7 दिसंबर,1941 को ‘कलंक का दिन’ कहा था।
अमेरिका और ईरान को चीन ने दी परमाणु हमले की धमकी
इतना ही नहीं फिर हमले के दूसरे दिन 8 दिसंबर,1941 को अमरीका भी सेकंड वर्ल्ड वॉर में कूद पड़ा और जापान के खिलाफ जंग का एलान कर दिया।जिसके अंजाम जापान को हिरोशिमा और नागासाकी पर ‘एटम बम’ अटैक के रूप में भुगतना पड़ा।