अभी भी कर सकते हैं जियो के किसी भी पुराने प्लान का रिचार्ज, ये है पूरा तरीका

रिलायंस जियो ने छह दिसंबर को अपने सभी प्लान अपडेट कर दिए थे। जिसके बाद जियो के प्रीपेड प्लान करीब 39 फीसदी तक महंगे हुए। हालांकि, अभी भी जियो के पुराने प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करने का एक तरीका है। इसके पीछे की वजह ट्राई का टैरिफ प्रोटेक्शन कंप्लायंस है।
इसके तहत, टेलीकॉन कंपनियों को किसी भी टैरिफ प्लान को कम से कम छह महीने के लिए उपलब्ध रखना होता है। अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी इसका पालन करती हैं, लेकिन जियो के मुकाबले उनके पुराने प्लान्स एक्सेस कर पाना आसान नहीं है।
जियो के पुराने प्लान के लिए आपको अपने जियो अकाउंट में लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के बाद जियो नंबर वाले बॉक्स के पास मौजूद सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करिए। क्लिक करने पर आपके टैरिफ प्रोटेक्शन का ऑप्शन दिखेगा।
इस पर क्लिक करने पर पुराने प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट आ जाएगी, यहां आप अपना पसंदीदा प्लान सेलेक्ट कर उससे रीचार्ज करा सकते हैं। हालांकि, यहां एक बात ध्यान में रखने वाली यह है कि टैरिफ प्रोटेक्शन ऑप्शन तभी काम करेगा जब आपके नंबर पर कोई एक्टिव प्लान न हो। अगर आपके नंबर पर कोई प्लान एक्टिव होगा तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
यह सुविधा ट्राई के टैरिफ प्रोटेक्शन कंपलायंस के कारण संभव है। इसके तहत, टेलीकॉम कंपनी को कम से कम 6 महीने के लिए टैरिफ प्लान को उपलब्ध रखना है। बाकी टेलीकॉम कंपनियां भी ट्राई के टैरिफ प्रोटेक्शन जरूरतों का पालन करती हैं, लेकिन उनके प्लान को एक्सेस कर पाना जियो के इतना आसान नहीं है।