अभी अभी: SBI को कैबिनेट ने दी ये बड़ी मंजूरी, झूम उठे लोग
कैबिनेट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एसोसिएट्स बैंकों के मर्जर को मंजूरी दे दी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस मर्जर के साथ एसबीआई ग्लोबल प्लेयर बन जाएगी।
अभी अभी: इस फेमस न्यूज़ चैनल पर सरकार ने लगाया बैन, दिखा रहा फेक न्यूज़!
हालांकि महिला बैंक के मर्जर पर कोई फैसला नहीं हो सका। कैबिनेट मीटिंग के बाद जेटली ने कहा कि करंसी नोट्स की कोई कमी नहीं है। जिन बैंकों का एसबीआई में मर्जर होगा, उनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद शामिल हैं।
माना जा रहा है कि पांच बैंकों के मर्जर के साथ एसबीआई दुनिया के टॉप-50 बैंकों में शामिल हो जाएगा। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने पूर्व में कहा था कि एसबीआई में 5 बैंकों के मर्जर प्लान के बाद दूसरे बैंकों को भी मर्जर के लिए राजी करना है। इसके लिए बैंक बोर्ड ब्यूरो कवायद कर रहा है।