अभी-अभी: हॉलीवुड से आई बुरी खबर: पहली BOND GIRL यूनिस गेसन ने दुनिया को कहा अलविदा
हॉलीवुड से बुरी खबर. हाल ही में यूनिस से जुड़ी जानकारियों को साझा करने वाले ट्विटर एकाउंट ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि जेम्स बांड सीरीज़ की पहली फ़िल्म डॉ. नो में फ़ीमेल लीड रोल निभाने वाली वेटरन एक्ट्रेस यूनिस गेसन का निधन हो गया है. जी हाँ, अभी गेसन की उम्र 90 साल थी और अब वह इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. खबर के अनुसार गेसन इस दुनिया को 8 जून को ही छोड़कर जा चुकी हैं. गेसन ने फिल्म जेम्स बांड सीरीज़ में भी काम किया है. गेसन एक ऐसी अभिनेत्री रही थी जो दो बांड फिल्मो में दिखाई दी थी.
इन्होने अपनी आवज से उस समय सभी को अपना दीवाना बनाया था. गेसन का जन्म 1928 में हुआ था और उन्होंने कई फिल्मों में अपने अहम् किरदार से लोगों को दीवाना बनाया था. आप सभी ने इन्हे टीवी के भी कई शोज़ में देखा होगा और साथ ही ये द सेंट और द एवेंजर्स में भी नजर आई थी. जैसे ही फैंस को यह पता चला कि गेसन अब इस दुनिया में नहीं है सभी हैरान रह गए. ट्वीटर पर जानकारी मिलते ही बांड सीरीज़ के निर्माता माइकल जी बिल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने कहा कि ‘हम यह जानकर दुखी हैं कि हमारी पहली बांड गर्ल यूनिस गेसन, जिन्होंने डॉ. नो और फ्रॉम रशा विद लव में सिल्विया ट्रेंच का किरदार निभाया ता, नहीं रहीं। हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं’