अभी अभी: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, जिन्दा पकड़े हिज्बुल की तीन आतंकी!

नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर में युवकों की आतंकी संगठन में भर्ती करने और सक्रिय आतंकियों के लिए ठिकानों व हथियारों का बंदोबस्त करने में सक्रिय हिज्ब के तीन सदस्यीय मॉड्यूल को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़ा गया मॉड्यूल हंदवाड़ा में सक्रिय हिज्ब जिला कमांडर परवेज वानी उर्फ मुब्बसिर के इशारे पर काम कर रहा था। परवेज कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा तहसील के अंतर्गत गूलरा गांव का रहने वाला है।

एसएसपी बारामुला इम्तियाज हुसैन मीर ने बताया कि पकड़े गए तीनों आतंकियों की पहचान अंदगाम पट्टन निवासी वसीम, अच्छाबल सोपोर निवासी उमैर हसन राथर व आकिफ हुसैन राथर के रूप में हुई है।

गुजरात राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग से बीजेपी जीत सकती है तीनों सीटें

एसएसपी बारामुला ने बताया कि यह तीनों कई दिनों से पट्टन, करीरी, बारामुला, सोपोर, हैगाम और हंदवाड़ा में लड़कों को आतंकी संगठनों में भर्ती होने के लिए उकसा रहे थे। यह तीनों उत्तरी कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को सुरक्षित ठिकाने व हथियार उपलब्ध कराने के अलावा उनके लिए मुखबिरी भी करते थे। इन्होंने कई आतंकी हमलों की साजिश को तैयार करने में भी अपनी भूमिका स्वीकारी है।

उन्होंने बताया कि इन तीनों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। सोमवार शाम पता चला कि यह पट्टन और बारामुला के बीच घूम रहे हैं। उसी समय सेना की 29 आरआर और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के संयुक्त कार्यदल ने बहरामपोरा तिलगाम क्रॉसिंग पर नाका लगाया। यह तीनों वहां से जैसे ही गुजरे, नाका पार्टी ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दो चाइनीज पिस्तौल और कुछ गोलियां मिलीं। इनके खिलाफ 13 गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button