अभी अभी: अचानक हुआ सबसे बड़ा हादसा चारो तरफ मचा हड़कंप

काहिरा| सीरिया के उत्तरी अल-रक्का शहर में हुई बमबारी में चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन के एक मानवाधिकार संगठन ने बुधवार को यह जानकारी दी।अभी-अभी: सीरिया में हुआ बम विस्फोट, चारो तरफ मचा हड़कंप

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि कथित तौर पर अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने अल-रक्का के उत्तरी कस्बे अल सलहिया पर तड़के हवाई हमला किया। सीरिया में अल-सलहिया आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का मजबूत गढ़ है।

 यह भी पढ़े: क्या सफल हो रही है पाक को अलग-थलग करने की मोदी की रणनीति?

संगठन के अनुसार, मृतकों में चार बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं तथा अधिकतर पीड़ित एक ही परिवार के हैं।

समाचार एजेंसी एफे ने एसओएचआर के हवाले से कहा है कि हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

तीन दिन पहले सीरिया के हामा प्रांत में स्थित अल-रक्का को जोड़ने वाली सड़क किनारे स्थित इलाकों में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी।

 
Back to top button