अभी अभी: मोदी सरकार ने जनता को दिया ये बड़ा तोहफा, खुशी से झूमे लोग

अब आप आधार नंबर के जरिए पेमेंट करने के साथ पेमेंट रिसीव भी कर सकेंगे। केंद्र सरकार इसके लिए जल्द ही आधार पे सर्विस लॉन्च करेगी। सूत्रों के अनुसार, इस सेवा को नए वित्त वर्ष यानी अप्रैल से चालू किया जा सकता है। करीब 14 बैंकों ने इस सेवा को चालू करने पर सहमति जता दी है। सरकार का मानना है कि इससे देश में कैशलेस ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा मिलेगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी मिनिस्टिर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार आधार पे शुरू करने जा रही है। इसके लिए किसी को भी पेमेंट करने के लिए आपको मोबाइल की भी जरूरत नहीं होगी।
आपको दुकान पर जाकर सिर्फ अपना आधार नंबर बताना होगा और अंगूठे से आधार नंबर वेरीफाई करके आप पेमेंट कर सकेंगे। प्रसाद ने बताया कि आधार पे से अब तक 14 बैंक जुड़ चुके हैं। सरकार दूसरे बैंकों को भी इससे जोड़ने की कोशिश कर रही है।
 
Back to top button