अभी-अभी: फिलीपींस के समुद्र में गिरा अमेरिकी नौसेना का विमान

एक अमेरिकी नौसेना का विमान उस वक्त फिलीपींस के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह एक विमान वाहक की ओर जाने के लिए निकला था। अमेरिका ने बुधवार को बताया कि विमान में कुल 11 लोग सवार थे। जापान के रक्षा मंत्री ने कहा कि 11 में से 8 लोग मिल गए हैं लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वो जीवित हैं या नहीं।

विमान अमेरिका नौसेना के विमान वाहक यूएसएस रोनाल्ड रिगन के लिए जा रही था जो कि फिलहाल फिलीपींस के समुद्र में तैनात है। विमान वाहक ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, हालांकि अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।