अभी-अभी: पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, गाड़ियों में लाल बत्ती का इस्तेमाल कराया बंद …

New Delhi: देशभर में लालबत्ती लगी गाड़ियों के इस्तेमाल पर मोदी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है।गाड़ियों में लालबत्ती के इस्तेमाल पर सड़क परिवहन मंत्रालय और कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के बीच चर्चा के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय को तीन विकल्प सुझाये गए हैं।

इन तीन विकल्पों में एक यह है कि लाल बत्तियों वाली गाड़ी का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद किया जाए। वहीं दूसरा विकल्प यह है कि संवैधानिक पदों पर बैठे 5 लोगों को ही इसके इस्तेमाल का अधिकार हो। इन 5 में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और लोकसभा स्पीकर शामिल हैं।
अफवाहों पर ना दें ध्यान, पूरी तरह सुरक्षित है आपका आधार: केंद्र
यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय में लगभग डेढ़ साल से लंबित है। इस दौरान पीएमओ ने पूरे मामले पर कैबिनेट सेक्रेटरी सहित कई बड़े अधिकारीयों से चर्चा की है।
.jpg)
आपको बता दें कि सरकारी वाहनों में लाल बत्तियों के इस्तेमाल का मुद्दा कुछ साल पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उठा चुके हैं। पहली बार दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के बाद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने लाल बत्ती का इस्तेमाल बंद कर दिया था। इसके बाद कुछ राज्य की सरकारें भी अपने राज्यों में मंत्रियों द्वारा लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगा चुकी है।