अभी-अभी: तेजस एक्सप्रेस में ख़राब खाना खाने से 24 यात्री बीमार, मचा हडकंप

तेजस एक्सप्रेस में रविवार को ब्रेकफास्ट के बाद 24 यात्री बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि नाश्ते की स्पलाई करने वाले ऑपरेटर का ठेका आइआरसीटीसी ने दिया है।

आइआरसीटीसी के अधिकारी के मुताबिक, यात्रा के दौरान कुल 290 यात्रियों को नाश्ता परोसा गया था। दोपहर 12 बजे तीन यात्रियों ने शिकायत की कि उनकी तबीयत बिगड़ रही है। लेकिन कुछ ही घंटों बाद कई और यात्रियों ने भी ऐसी ही शिकायत की। हालांकि अभी हम पूरा तरह से यह नहीं मान सकते कि यह फूड पाइजनिंग के कारण ही हुआ है।
बता दें कि ट्रेन गोवा से मुंबई आ रही थी और यात्रियों की शिकायत के बाद चिपलुन स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया।