अभी-अभी: उत्तर कोरिया को तेल सप्लाई पर भड़का अमेरिका, और चीन को दी बड़ी चेतावनी

उत्तर कोरिया के खिलाफ लगातार सख्त रुख रखने वाला अमेरिका चीन के एक हरकत से भड़क उठा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर यही हाल रहा तो उत्तर कोरिया की समस्या का हल नहीं निकाला जा सकेगा और इसके लिए चीन ही जिम्मेदार होगा।

चीन के इस कदम से इस बार अमेरिका का पारा हाई हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि, उत्तर कोरिया को तेल की लगातार आपूर्ति से वह बहुत निराश हैं, अगर यह लगातार जारी रहता है तो उत्तर कोरिया की समस्या का शांति से समाधान नहीं निकल सकेगा।
बता दें कि अमेरिकी नीति के खिलाफ चीन लगातार उत्तर कोरिया का समर्थन करता आ रहा है। कई मुद्दों पर वह कोरिया के साथ मजबूती से खड़ा रहता है जिसके चलते अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से उत्तर कोरिया ज्यादा प्रभावित नहीं होता।