अभी-अभी: अयोध्या में जल्द ही शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण, CM योगी ने की ‘गुप्त मीटिंग’

यूपी के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में अयोध्या के दौरे पर गये है, वहां जाकर सीएम आदित्यनाथ ने राम भगवान के दर्शन कियें और सरयू तट पर पूजा भी की . बड़ी बात तो यह है कि पूजा करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के मुद्दें पर बंद कमरे में बैठक की . बैठक में मौजूद महंतो का कहना था कि राम मंदिर निर्माण के लिए हिन्दू समाज ने बहुत लम्बा इन्तजार किया है इसके साथ ही इन्होने प्रस्तावित राम मंदिर ढांचे की तस्वीर सीएम योगी को भेंट की .

यह बैठक दिगंबर अखाड़ा पर हुई और इस बैठक में  बीजेपी सांसद विनय कटियार समेत बीजेपी विधायक शामिल रहे . योगी ने भरोसा दिलाया है कि वह राम मंदिर के मुद्दें का जल्द ही समाधान निकाल लेगे . योगी आदित्यनाथ के साथ हुई इस मीटिंग में कई बडें चेहरें उपस्थित रहे जिनमें  महंत सुरेश दास, धर्म दास, श्री नारायणाचार्य, गौरी शंकर दास, देवेंद्र प्रसादाचार्य और जन्मिजेय शरण इत्यादि थे .

ये बभी पढ़े: बीएसएनएल लाया कई आकर्षक ऑफर, इतने सस्ते पैक कि खुश हो जाओगे

महंत धरमदास ने कहा कि हिन्दू समाज ने काफी लम्बे समय तक इन्तजार कर लिया है, अब सीएम योगी आदित्यनाथ है तो राम मंदिर के निर्माण के लिए जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा लिया जाएगा . पूरी बात जानने के लिए आइये देखें ये विडियो !!

 

Back to top button